ओम प्रकाश चौटाला के पोते उमेद सिंह रेढू हैं, दिग्विजय या दुष्यंत चौटाला नहीं हैं : अभय चौटाला
ओमप्रकाश चौटाला ने आरोप लगाया था कि आप पार्टी और जेजेपी ने मिलकर उनकी फरलो रद्द करवाई है।
25 जनवरी 2019
Share
880
नया हरियाणा
उमेद सिंह रेढू को ओम प्रकाश चौटाला का पोता बताते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के उम्मीदवार और पोते उमेद सिंह रेढू है न कि दिग्विजय या दुष्यंत चौटाला. उन्होंने कहा कि दिग्विजय और दुष्यंत तो अपने दादा-दादी के नहीं हुए, जिन्होंने उन्हें उंगली पकड़कर चलना सिखाया, अच्छे-बुरे के बीच अंतर करना भी समझाया, सही और गलत का निर्णय और विवेक लेने के काबिल बनाया. आज उन्हीं ने उनकी फरलो रद्द करवा दी. ऐसे लोगों पर जींद की जनता कैसे भरोसा कर सकती है जिन्होंने अपने ही परिवार को ठगने में कसर नहीं छोड़ी. अभय चौटाला ने कहा कि अपने दादा की फरलो रद्द करवाने वाले दुष्यंत चौटाला अब महिलाओं से यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि जो बुजुर्ग जेजेपी को वोट देने से मना करे, उसकी 2 दिन की रोटी बंद कर दें. यानी बात साफ है कि घर में बड़े-बुजुर्गों की बात या नसीहत न मानकर उन्हें भूखा और मार दे. क्या ऐसे संस्कार देकर वो जींद को बदलना चाहते हैं.