परिवारवाद तै आगे सोच राखै सै हरयाणा की जनता: रामबिलास शर्मा
इनेलो और जेजेपी अपनी आपसी परिवारवाद की लड़ाई लड़ रही है.
25 जनवरी 2019
Share
1015
नया हरियाणा
हरियाणा की जनता अब परिवारवाद से आगे की सोच कर चल रही है. शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि इनेलो और जेजेपी के बीच राजनीतिक और पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसे हमने नहीं करवाया. अब जो जैसा कर्म करेगा, उसे वैसा ही भरना पड़ेगा. यह कर्मों का ही परिणाम है. रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा की राजनीति पर इस चुनाव का बड़ा असर पड़ने वाला है. जींद उपचुनाव में सभी पार्टियों ने अपने बड़े-से-बड़े दिग्गजों को उतार दिया है. जिससे यह उपचुनाव सभी के लिए महत्त्वपूर्ण हो गया है. इनेलो और जेजेपी अपनी आपसी परिवारवाद की लड़ाई लड़ रही है तो कांग्रेस भी कहीं पीछे नहीं रही. कुल मिलाकर जींद उपचुनाव में भाजपा की जीत पक्की है. इसके बाद भाजपा सभी लोकसभा सीटों पर भी चुनाव जीतेगी.