स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तबीयत हुई खराब, पहुंचे अस्पताल
अनिल विज की पिछले एक दो दिनों से तबीयत कुछ नासाज चल रही है।
24 जनवरी 2019
Share
726
नया हरियाणा
हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज की पिछले एक दो दिनों से तबीयत कुछ नासाज चल रही है। आज सर्दी-जुकाम बढ़ने की वजह से सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण डॉक्टरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल में जांच की सलाह दी। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज नागरिक अस्पताल पहुंचे और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राघव, अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफीसर सतीश कुमार सहित डॉक्टरों की टीम ने 1 घंटे से ज्यादा स्पेशल वार्ड में मंत्री का चेकअप किया । उसके बाद केबिनेट मंत्री अस्पताल से निकल गए। बाद में विज ने कहा कि थोड़ी ब्रीजिंग प्रॉब्लम के चलते डॉक्टरों ने दवाई दी है, जो ठीक हो जाएगी। बाद में नागरिक अस्पताल के एसएमओ ने बताया कि मंत्री को नजला ओर जुखाम था जिस कारण एन्टी बायटिक दवाएं दे दी हैं, जल्द ठीक हो जायेगे। डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी है।