जेजेपी तो जूनियर बीजेपी पार्टी ही है, इनेलो बी टीम है : दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा है कि जींद उपचुनाव देश व प्रदेश के लिए काफी महत्व रखता है.
24 जनवरी 2019
Share
764
नया हरियाणा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा है कि जींद उपचुनाव देश व प्रदेश के लिए काफी महत्व रखता है. कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला की जीत के बाद यहां विकास के द्वार खुल जाएंगे और विकास खुद जींद की धरती पर आएगा. उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है जिसका आग़ाज़ जींद उपचुनाव में हो जाएगा. भाजपा सरकार ने कोई विकास नहीं करवाया. कांग्रेस के आते ही जींद में मेडिकल कॉलेज बनेगा, सीवरेज का निर्माण व आईटीआई भी बनवाई जाएगी. यही नहीं शहर के चारों ओर बाईपास बनाए जाएंगे.
वहीं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनेलो व जेजेपी जींद की जनता की नहीं, अपनी आपसी लड़ाई लड़ रही है. यह दोनों पार्टियां देश व प्रदेश में भाजपा की ही बोली बोलती नजर आती हैं. जेजेपी तो जूनियर भाजपा पार्टी है ही, लेकिन इनेलो भाजपा की बी टीम है. जब कभी बीजेपी को सरकार बनाने या बचाने की नौबत आएगी तो भाजपा इन दोनों पार्टियों से ही मदद लेती नजर आएगी.