देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ व्यापारी होते हैं और व्यापारियों की रीढ़ है भाजपा : कविता जैन
उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुंडाराज व भ्रष्टाचार के शासन को खत्म कर व्यापारियों को भय मुक्त शासन दिया है.
24 जनवरी 2019
Share
840
नया हरियाणा
प्रदेश की शहरी निकाय मंत्री कविता जैन का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ व्यापारी होते हैं और व्यापारियों की रीढ़ भाजपा है. उन्होंने साफ कहा है कि भाजपा ने गुंडाराज व भ्रष्टाचार के शासन को खत्म कर व्यापारियों को भय मुक्त शासन दिया है. भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने व्यापारियों के उत्थान के लिए विशेष नीतियां लागू कर व्यापारियों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का काम बखूबी किया है. भाजपा ने इंस्पेक्टरी राज को खत्म कर व्यापारियों को बड़ी राहत पहुंचाई है. अब व्यापारियों को एनओसी व अन्य कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती. व्यापारी अब अपने घर बैठ कर ऑनलाइन टैक्स जमा करवाने से लेकर अन्य सभी काम कर सकते हैं.