दुष्यंत चौटाला की महिलाओं से अपील, ताऊ वोट से मना करे तो दो दिन उसकी रोटी बन्द कर दो
जींद उप चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं से अजीबोगरीब अपील की है।
24 जनवरी 2019
Share
3991
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी जींद का नायक तय करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएंगी. घर के कामकाज से लेकर खेतों में काम करने वाली महिलाएं भी राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय दिख रही हैं. भले ही उपचुनाव में किसी भी पार्टी ने किसी भी महिला को टिकट नहीं दी है. फिर भी इन चुनावों में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी.
जेजेपी के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं से अजीबोगरीब अपील कर डाली. उन्होंने कहा कि घर का ताऊ अगर वोट देने से मना करे तो दो दिन के लिए ताऊ की रोटी बंद कर दो.
गांव तलौडा में अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि इस चुनाव में 50 फ़ीसदी वोट महिलाओं के हैं. महिलाएं एक एक घर का दौरा करें क्योंकि महिलाओं की पहुंच रसोईघर तक है. मैं हर घर का दौरा नहीं कर सकता लेकिन महिलाएं घर के भीतर तक वोट बनाने का काम करती हैं. रसोई में उनकी पैठ पहले से होती है। ऐसे पार्टी का चुनाव चिन्ह उन्हें कप प्लेट उन्हें रसोई में रखा मिल जाएगा। कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।