मजदूरी करने वाले के दोनों बेटों का डी ग्रुप में एक साथ सलेक्शन, माता-पिता हुए भावुक
परिजनों ने सीएम की ईमानदारी व पारदर्शिता नौकरी व्यवस्था को दिया श्रेय.
23 जनवरी 2019
Share
3261
नया हरियाणा
गत दिवस घोषित हुए डी ग्रुप के रिजल्ट में नारनौल के मोहल्ला पीरआगा के मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति के दोनों बेटों का एक साथ सलेक्शन हुआ है। रविवार घोषित किए गए डी ग्रुप के रिजल्ट को देखने के बाद पीरआगा निवासी रामौतार के बेटे संतोष व जयभगवान दोनों भाइयों ने सलेक्शन सूची में जब दोनों के रोल नंबर देखे तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। दोनों भाइयों ने जब सलेक्शन की खुशखबरी अपने पिता रामौतार व मां श्यामा देवी को दी तो उनका भी खुशी का ठिकाना ना रहा। माता-पिता ने अपने दोनों बेटों को गले से लगा लिया और कुछ क्षणों तक एकदम भावुक हो गए।
अपने दोनों बेटों का एक साथ सरकारी नौकरी में सलेक्शन होने पर पिता रामौतार व माता श्यामा देवी ने कहा है कि बेशक उनके बेटों ने डी ग्रुप की नौकरी में स्थान पाया है लेकिन उनके लिए तो यह नौकरी किसी प्रथम श्रेणी के अधिकारी से कम नहीं है। रामौतार ने बताया कि वह सुबह से शाम तक दिहाडी पर जाकर अपने परिवार का पेट पाल रहा है।