हरियाणा को खेती के लिए जैविक बीज उपलब्ध कराए केंद्र सरकार: कैप्टन अभिमन्यु
हरियाणा में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन अभिमन्यु ने केंद्र सरकार से बीज उपलब्ध करवाने की अपील की.
18 जनवरी 2018
Share
1388
नया हरियाणा
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्री बजट सलाहकार बैठक में मांग रखी कि केंद्र सरकार सब्सिडी पर हरियाणा को खेती के लिए जैविक बीज उपलब्ध कराए ताकि ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने केंद्र सरकार के जल प्रबंधन कार्यक्रम के तहत हरियाणा को विशेष पैकेज देने की भी मांग की ताकि राज्य सरकार अपने हर खेत को पानी के वायदे को पूरा कर सके।
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित प्री बजट सलाहकार बैठक में कई मांगे राखी. इनमें से ज्यादातर मांगें जनहित और किसानों से जुडी थी. कैप्टन अभिमन्यु ने बैठक में कहा की सामाजिक सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार अभी तक सिर्फ ₹300 प्रति व्यक्ति ही देती है जबकि राज्य सरकार 18 सौ रुपएये पेंशन के तौर पर बुजुर्ग, विधवा एवं दिव्यांग जनों को अदा करती है. केंद्र सरकार ने 2012 के बाद इस मद में कोई बढ़ोतरी नहीं की. केंद्र सरकार इसमें अपना हिस्सा बढ़ाकर दे. वित्त मंत्री ने कर्मचारियों के लिए राशि की मांग करते हुए कह की राज्य के सरकारी कर्मचारियों को समान वेतन समान कार्य के सिद्धांत पर वेतन तय करने के लिए केंद्र सरकार राज्य का सहयोग करे और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकार राज्य सरकार को अधिक राशि दे. उन्होंने मांग कि की आंगनवाडी और आशा वर्कर्स के मानदेय में भी बढौतरी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा की राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रोत्साहन योजना के तहत अभी तक केंद्र सरकार स्किल डेवलपमेंट के लिए सिर्फ 15 सौ रुपये प्रति व्यक्ति देती है जबकि राज्य को खर्च की राशि का 25 फीसद मिलना चाहिए.