विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर मनोहर सरकार लगाएगी लगाम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की विदेश मंत्री से बात।
22 जनवरी 2019
Share
653
नया हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शीघ्र ही एक विशेष सेल स्थापित करने का ऐलान किया है जो अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वालों पर नजर बनाए रखने का काम करेगा. इसके अलावा लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने वाले 21 लोगों के खिलाफ प्रदेश में FIR दर्ज की गई है, जिसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस विशेष सेल की जानकारी वाराणसी में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट के दौरान दी. मनोहर लाल ने विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि वे हरियाणा के श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब करतारपुर के दर्शन करवाने में उनकी मदद करें. सुषमा स्वराज ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही इस मामले में विदेश मंत्रालय से हर संभव कोशिश करेगी और जो औपचारिकताएँ होगी, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा. इसी के साथ केंद्रीय खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मनोहर लाल खट्टर और सुषमा स्वराज से हरियाणा सहित पूरे देश मे खेल और खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं व अन्य विषयों पर भी बातचीत की.