दिल्ली की शिक्षा का गुणगान करने वाले केजरीवाल शिक्षक भर्ती के घोटालबाजों को समर्थन दे रहे हैं : विपुल गोयल
विपुल ने कहा जिनके पिता शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में है उनको आप समर्थन दे रही है।
21 जनवरी 2019
Share
605
नया हरियाणा
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। विपुल ने जेजेपी और आप गठबंधन पर चुटकी ली। दिल्ली सरकार शिक्षा के लिए बेहतर कर रही है ये दावा करके जेजेपी को अपना समर्थन दे रही है। जबकि शिक्षक भर्ती घोटाले में दुष्यंत के पिता औऱ दादा तिहाड़ में हैं।
विपुल ने कहा जिनके पिता शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में है उनको आप समर्थन दे रही है। कंडेला में अभय चौटाला के किसान गोलीकांड पर माफी पर विपुल गोयल ने कहा कि महम कांड ,कंडेला कांड, विधानसभा जुता प्रकरण समेत कई मुद्दे हैं। किस-किस पर माफी मांगेंगे। उन्होंने जींद की खस्ता हालत के लिए पूर्व की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। बस स्टेंड, बाई पास समेत तमाम कार्य मौजूदा सरकार ने किए हैं।