हरियाणा को जलाने वाले हुड्डा भी जींद में वोट मांग रहे हैं : रामबिलास शर्मा
जींद की जनता स्वर्गीय हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को वोट देगी।
21 जनवरी 2019
Share
1391
नया हरियाणा
शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोलते हुए कहा कि रणदीप सिंह को जींद उपचुनाव लड़ने की क्या जरूरत थी। रणदीप के बिना तो राहुल बिल्कुल अकेला हो गया है। शर्मा ने कहा कि रणदीप सिंह चुनाव के बाद वापस राहुल गांधी के पास चला जाएगा। इसलिए जींद की जनता को इस तरह के प्रवासी नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। जींद की जनता स्वर्गीय हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को वोट देगी।
पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जींद में प्रचार करने पर रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज वह लोग जींद की जनता के बीच विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। जिन्होंने फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन की आड़ में हरियाणा को जलाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रदेश में आगजनी करवाने में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साजिश रची थी। जिसका सबक हरियाणा की जनता उन्हें देकर रहेगी।