इनेलो वाले तो अब कप प्लेट में चाय भी नहीं पीते वे अब कटोरी में चाय पीने लगे हैं-- दुष्यंत चौटलाा
उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला और इनेलो किसी को जींद आकर किसी को अपना उत्तराधिकारी बनाएं। हमारे रिश्ते राजनीतिक तौर पर अलग हैं।
20 जनवरी 2019
Share
806
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव में जेजेपी के लिए खुशखबरी यह है कि पूर्व मंत्री परमानंद के बेटे धर्मपाल जेजेपी पार्टी में शामिल हुए हैं। 1987 में देवीलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री थे परमानंद। वे
शिक्षा, लोक निर्माण मंत्री थे। धर्मपाल तंवर ने कल ही ली स्वैच्छिक सेवानिवृति। HAU में XEN पद से ली है रिटायरमेंट। धर्मपाल समेत कई सरपंच, पूर्व सरपंच भी शामिल।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने ज्वाइन करवाई जेजेपी पार्टी।
दुष्यन्त चौटाला के नेतृत्व मेंअपने समर्थकों सहित धर्मपाल तंवर जेजेपी में शामिल हुए हैं। नौकरी से रिटायरमेंट के बाद राजनीतिक सफर की शुरूआत की है। दुष्यंत चौटाला ने कहा परमानन्द परिवार के जुड़ने से जेजेपी मजबूत होगी। ओपी चौटाला की पेरोल पर किए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पेरोल पर अड़चन का सवाल ही पैदा नहीं होता। मैं और दिग्विजय चौटाला यहां चुनाव प्रचार में हैं कैसे अड़चन डालेंगे। इनेलो लगातार जेजेपी पर ही आरोप लगा रही है इनको उठते बैठते सिर्फ जेजेपी दिखती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा ओपी चौटाला से हमारे राजनीतिक रिश्ते अलग हैं। ओपी चौटाला और इनेलो किसी को जींद आकर किसी को अपना उत्तराधिकारी बनाएं। हमारे रिश्ते राजनीतिक तौर पर अलग हैं। इनेलो वाले तो अब कप प्लेट में चाय भी नहीं पीते वे अब कटोरी में चाय पीने लगे हैं।