दुष्यंत चौटाला ने दिग्विजय चौटाला के लिए अनोखे ढंग से मांगी वोट
नैना चौटाला और दुष्यंत चौटाला दोनों ने प्रचार की गति बढ़ा दी है.
19 जनवरी 2019
Share
1562
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव में जेजेपी पार्टी का चुनाव प्रचार करने का तरीका सबसे अलग है। उन्होंने चुनाव प्रचार में काफी प्रयोग किए हैं। जिसका असर जींद की जनता में दिख भी रहा है। वो चाय के कपों पर पार्टी का निशान बनाकर प्रचार करना हो या मोबाइल के कवर पर पार्टी के माध्यम से प्रचार करना हो। नाई की दुकानों पर पार्टी के निशान छपे मग बांटकर प्रचार का नया तरीका अपनाया है। प्रयोग करने के मामले में जेजेपी सबसे आगे हैं। अब इसका चुनावी फायदा कितना मिलेगा ये तो 31 जनवरी को ही पता चल पाएगा।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपने छोटे भाई दिग्विजय चौटाला के प्रचार में नया प्रयोग किया। सांसद दुष्यंत चौटाला लाखन माजरा से जींद रोडवेज की बस में सफर के दौरान जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चटाला के लिए वोट की अपील की।