जींद उपचुनाव में जानिए जेपी ने किसको दिया अपना समर्थन
जींद उपचुनाव में बड़ा कार्ड साबित हो सकते हैं जयप्रकाश।
18 जनवरी 2019
Share
3857
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव में बड़ा कार्ड साबित हो सकते हैं जयप्रकाश। हालांकि पहले पहल कांग्रेस की टिकट उनके बेटे विकास सहारण को मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। परंतु अंत समय में सुरजेवाला को टिकट मिल गई। जेपी कलायत से आजाद विधायक हैं और उनकी जींद विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है।
जींद उपचुनाव को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर- कलायत से निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने की कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर आने वाले चुनाव में बेटे के लिये टिकट मांग की । जयप्रकाश ने जींद उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को अपना समर्थन दिया है।