आढ़तियों और किसानों के बीच कोल्हू की तरह फंस गई है सरकार.
18 जनवरी 2019
Share
1183
नया हरियाणा
फसल खरीद का भुगतान सीधा खाते में न करके आढ़तियों के जरिए करने के हरियाणा सरकार के इस फैसले का भारतीय किसान यूनियन ने कड़ा विरोध किया है. आढ़तियों के माध्यम से किसान फसल का भुगतान लेने को तैयार नहीं है. जिससे आने वाले समय में टकराव बढ़ सकता है. सरकार ने पहले सीधा खाते में पेमेंट का निर्णय लिया था. लेकिन आढ़तियों के मंडियां बंद करने के अल्टीमेटम देने के बाद सरकार अपने इस निर्णय से पीछे हट गई. यदि कोई किसान सीधा भुगतान करवाना चाहता है तो उसे आढती से एनओसी लेनी होगी. इसका भी किसान पुरजोर विरोध कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी और प्रेस प्रवक्ता राकेश बैस ने कहा कि सरकार का निर्णय प्रासंगिक नहीं है. आढ़तियों से किसान पेमेंट नहीं लेंगे. भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करने वाली सरकार के इस फैसले से मंडियों में भ्रष्टाचार और बढ़ सकता है. आढ़ती जाली जे-फॉर्म काटकर किसानों का उत्पीड़न करते हैं. पड़ोसी राज्यों के किसानों की फसल खरीदी जाने लगेगी.