दिग्विजय चौटाला के प्रचार के लिए नैना चौटाला ने संभाली कमान
जींद उपचुनाव में सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया.
18 जनवरी 2019
Share
1578
नया हरियाणा
शहर की सड़कों पर छोटे नंबरों (वीआईपी एक, दो या तीन अंक) वाली बड़ी गाड़ियों (लग्जरी) की भरमार है. गोहाना रोड, रोहतक रोड, भिवानी रोड, सब्जी मंडी रोड, फवारा चौक समेत शहर की कई अन्य सड़कें दिन भर जाम रहने लगी हैं. एक अनुमान के अनुसार पूरे हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान समेत कई पड़ोसी राज्यों से इस 15 हजार लोग जींद विधानसभा क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. यह लोग जहां जिला मुख्यालय पर स्थित होटलों, धर्मशालाओं, किराए के मकानों व कोठियों के अतिरिक्त शहर और गांव में मौजूद अपने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां रात्रि विश्राम के बाद दिनभर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुट जाते हैं. उपचुनाव के चलते स्थानीय लोगों को पहले से ही यह अंदेशा था कि अब रिश्तेदारों और परिचित मेहमानों का आना स्वभाविक है. ऐसे में इलाके के लिए मेहमान नवाजी के लिए पहले से तैयारी ही चुकी थी. अब जैसे-जैसे मतदान की तारीख निकट आ रही है, वैसे-वैसे मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है.
कांग्रेस द्वारा अपने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और जेजेपी की ओर से दिग्विजय चौटाला के मैदान में उतरने के बाद देश भर में चर्चित हो चुके इस चुनावी दंगल में जो बात सामने उभर कर आ रही है वह यह कि उम्मीदवारों द्वारा खोले गए चुनाव कार्यालयों में स्थानीय लोगों के बाहरी लोगों का जमावड़ा ज्यादा दिखाई दे रहा है.
जींद उपचुनाव के लिए प्रचार में जेजेपी नेत्री नैना चौटाला मैदान में उतर गई हैं। उन्होंने बेटे दिग्विजय चौटाला के वोट मांगने के लिए अलग-अलग जगह प्रचार प्रसार करने की रणनीति बनाई है। नैना चौटाला पहले ही दिन 5 गांवों में प्रचार करेगी। तलोडा, खेड़ी तलोडा, लोहचब में कार्यक्रम रखा गया है। मनोहरपुर और बरसाना में भी नैना सिंह के कार्यक्रम हैं। जींद शहर में भी नैना चौटाला के 3 कार्यक्रम होंगे।