जींद उपचुनाव से शुरू होगी भाजपा की उल्टी गिनती : कांग्रेस
जसवीर सिंह मलौर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और कैथल के विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में उतार कर सही निर्णय लिया है.
17 जनवरी 2019
Share
650
नया हरियाणा
पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जसवीर सिंह मलौर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और कैथल के विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में उतार कर सही निर्णय लिया है. उनकी उम्मीदवारी से विपक्ष की नींद पूरी तरह उड़ गई है. पूर्व विधायक ने आज यहां एक बयान में कहा कि प्रदेश की जनता का विश्वास अभी भी कांग्रेस पर ही बना हुआ है. जिसे चुनाव का परिणाम पूर्णतः सिद्ध कर देगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग से झूठे वादे कर सत्ता में आई भाजपा अब कुछ ही दिनों की मेहमान है. जींद उपचुनाव से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा केवल बांटने की राजनीति कर सकती है. मलौर का आरोप है कि विधायक बनने से पहले भाजपा का जो नेता पूर्ण रूप से कर्जदार था, वह आज अरबों का मालिक है. प्रदेश की जनता यह भली-भांति जानती है कि कैसे कोई कर्जदार, अरबों का मालिक हो सकता है.