दुष्यंत चौटाला बाप दादा का घर अभी वे भूले नहीं हैं : ओमप्रकाश धनखड़
जींद उपचुनाव में इनेलो और जेजेपी दोनों ने अलग-अलग प्रत्याशी उतारे हैं.
16 जनवरी 2019
Share
1255
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि जनता बीजेपी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएगी। बुधवार को झज्जर मार्कीट कमेटी के नए चेयरमैन की कराई नियुक्ति। सज्जन सिंह उर्फ लीलू पहलवान बने मार्केट कमेटी चेयरमैन। जींद उपचुनाव में दुष्यंत की लड़खड़ाई जुबान पर बोले धनखड़ कि बाप दादा का घर अभी वे भूले नहीं हैं। कहा कि हिंदू धर्म में जैसे एक विवाह की मान्यता उसी तरह रणदीप एक जगह से ही रह सकते हैं विधायक। लोग रणदीप से पूछ रहे हैं कि कहां रहना पसंद करोगे। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर बोले मंत्री कि किसान को यह बयौरा जरूर देना चाहिए। इसी आधार पर होगी कई फसलों की खरीद। सरकार को पता होना चाहिए कि प्रदेश में कितने किसान और क्या क्या फसल बोई जा रही है।