जींद उपचुनाव में बीजेपी की टक्कर में कोई नहीं है : रामबिलास शर्मा
उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में हरियाणा से लहर बनती है।
16 जनवरी 2019
Share
940
नया हरियाणा
महेन्द्रगढ़ से जींद जाते वक्त भिवानी में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जींद में भाजपा का किसी से मुकाबला नहीं है वहां सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही जीत दर्ज करवाएगी। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की राजनीति में हरियाणा से लहर बनती है। चाहे 1977 का चुनाव हो या 1987 का चुनाव । जींद के चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जींद में उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। चौधरी देवीलाल की जो विरासत है उसके मालिक तो वे खुद यानि भाजपा ही है।
इस देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फसलों का मूल्य डेढ़ गुणा बढ़ाकर किसानों को खुशहाल किया है। मोदी की नेतृत्व में जींद का चुनाव भी जीतेगें। काग्रेंस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि काग्रेंस सता के बिना नहीं रह सकती चाहे फिरकी घुमानी पड़े या कुछ और । उन्होनें कहा कि सता रहे या ना रहे लेकिन भाजपा देश की सेना और सुरक्षा से किसी हाल में समझौता नहीं करेगी।