गौशालाओं को जारी सवा 11 करोड़ का बजट व अन्य सुविधाएं: कैप्टन अभिमन्यु
उन्होंने कहा कि गौसेवा आयोग के माध्यम से प्रदेश की सभी गौशालाओं में सोलर प्लांट लगाया जाएगा.
16 जनवरी 2019
Share
496
नया हरियाणा
प्रदेश सरकार ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर व उन्नत बनाने के लिए 11 करोड़ 22 लाख 78 हजार रुपये का बजट जारी किया है. गौसेवा आयोग के माध्यम से प्रदेश की सभी गौशालाओं में सोलर प्लांट लगाया जाएगा व इसी के साथ अन्य आधुनिक सुविधाएं भी जुटाई जाएगी.
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव डाटा की श्री गौशाला साला डेरी के सक्रांति पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि गौशालाओं को 90% अनुदान पर सोलर प्लांट, गोबर गैस प्लांट, चारा काटने की मशीन, गोमूत्र अर्क बनाने की मशीन आदि उपलब्ध कराई जाएगी. वित्तमंत्री ने बताया कि नारनौंद हलके की 7 गौशालाओं को लगभग 75 लाख रुपये जारी किए गए है.