दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस बनी अपर्णा कुमार
अपर्णा का अगला लक्ष्य उत्तरी अमेरिका के अलास्का में माउंट देनाली है.
16 जनवरी 2019
Share
1039
नया हरियाणा
यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार ने दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक पहुंच कर नया कीर्तिमान रचा है. देहरादून में आईटीबीपी की डीआईजी पद पर तैनात अपर्णा ने दक्षिणी ध्रुव देश और आईटीबीपी का झंडा फहराया. वह 30-35 किग्रा वजन लेकर बर्फ पर 111 मील की दुर्गम यात्रा कर दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली देश की पहली महिला आईपीएस हैं.
अपर्णा ने 4 जनवरी को अंटार्कटिका के केंद्रीय आधार शिविर से चढ़ाई शुरू की थी और 13 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे वहां पहुंची. - 40 डिग्री तापमान में स्नो ट्रैकिंग और स्कीइंग एक बड़ी चुनौती था. वह प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर दूरी तय करती थी. उन्होंने 10 सदस्य दल के साथ चढ़ाई की. उनके साथ दो विशेषज्ञ भी थे. अभियान खत्म कर उन्हें जमीन तक पहुंचने में 4 से 5 दिन लगेंगे. वह 20 जनवरी तक भारत लौट सकती हैं.
अपर्णा का अगला लक्ष्य उत्तरी अमेरिका के अलास्का में माउंट देनाली है. इस अभियान पर वह जुलाई 2019 में निकलेंगी. उनकी नजरे अप्रैल 2019 में दक्षिणी ध्रुव जाने पर भी है. इसके बाद वह एक्सप्लॉरर्स ग्रैंड स्लेम का खिताब अपने नाम करेंगी. पूरी दुनिया में गिने चुने लोग ही हैं जिनके पास यह दोनों किताब होंगे.
अपर्णा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला पुलिस ऑफिसर हैं. वह सात महाद्वीपों में से साउथ अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, यूरोप व अंटार्कटिका के सबसे ऊंचे शिखर तक पहुंची हैं. अपर्णा 2002 बैच की यूपी कैडर के आईपीएस हैं तथा उनके पति 2002 बैच के आईएएस संजय कुमार इस समय यूपी में नगर विकास सचिव हैं.