भाजपा को लगा झटका, श्रीचंद जैन लौटे अपने घर, कांग्रेस का फिर थामा दामन
कांग्रेस ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है.
15 जनवरी 2019
Share
6142
नया हरियाणा
लगातार दूसरे दिन कांग्र्रेस को बड़ी सफलता मिली। पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे श्रीचंद जैन ने अपने समर्थकों सहित भाजपा का दामन छोड़ वापस अपने घर लौट आए। झांज गांव में आयोजित सभा में उन्होंने ने केवल इसका ऐलान किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता की और से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुरजेवाला के रूप में उर्जावान औेर बढि़य़ा उम्मीदवार देने के लिए आभार जताया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी जींद को विकास के मामले में रिकॉर्ड पटल पर ले जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर व रणदीप सुरजेवाला ने पुराना वरिष्ठतम साथी बताते हुए श्रीचंद जैन का स्वागत किया। झांज गांव में सैकड़ों अन्य लोग भी हुए शामिल। इनमें प्रमुखतया सुजान सिंह गोयत, चंद्र सिंह, प्रेम सिंह, अनिल गोयत, अनूप, बिजेंद्र, विरेंद्र, पवन, रामभज व सचिन शामिल हैं। झांज गांव में कांग्रेस में शामिल होते समय श्रीचंद जैन के गले लगा कर स्वागत करते कांग्रेसी उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला।