सूत्रों के अनुसार संभावना है कि लोकसभा चुनाव के लिए फरवरी माह के आखिरी या मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम जारी हो सकता है.
15 जनवरी 2019
Share
727
नया हरियाणा
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार इस बार समय से पहले ही अपना वार्षिक बजट पेश कर सकती है. जींद उपचुनाव के नतीजों के तुरंत बाद कभी भी बजट सत्र की शुरुआत हो सकती है. खट्टर सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी बजट होगा. ऐसे में बजट के लोकलुभावन होने की पूरी-पूरी सम्भावनाएँ है. सभी विभाग इस तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. वित्त विभाग ने भी सभी विभागों से बजट प्रस्ताव मांग लिए लिए हैं.
28 जनवरी को जींद चुनाव के लिए मतदान होगा और 31 जनवरी को नतीजे आएंगे. सूत्रों के अनुसार संभावना है कि लोकसभा चुनाव के लिए फरवरी माह के आखिरी या मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम जारी हो सकता है. ऐसे में सरकार के पास बजट पेश करने का समय नहीं रहेगा. चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद सरकार अपना बजट नहीं पेश कर सकेगी. इसी वजह से फरवरी के मध्य में ही बजट पेश किया जा सकता है. संशोधित बजट अनुमानों पर वित्तमंत्री हालिया शीतकालीन सत्र में ही मोहर लगवा चुके हैं. अगर किसी तरह की अड़चन नहीं आई तो फरवरी के मध्य में ही बजट सत्र की शुरुआत की जा सकती है. आमतौर पर राज्य का बजट मार्च माह के पहले या दूसरे सप्ताह में पेश होता रहा है. इतना तय है कि इस बार बजट पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा नजर आएगा. लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत बजट तैयार होगा. सरकार के पास यह आखिरी मौका है क्योंकि यह भाजपा के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी और पांचवा बजट होगा. वहीं दूसरी ओर चालू वित्तीय वर्ष में लंबित पड़ी परियोजनाओं को भी फाइलों से बाहर निकाला जा सकता है.