राम रहीम को होने वाली सजा के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट: हेलीकॉप्टर से रखी जाएगी नजर
17 जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला.
15 जनवरी 2019
Share
501
नया हरियाणा
सुरक्षा की दृष्टि से इस बार हरियाणा के विभिन्न जिलों में हेलीकॉप्टर से भी अधिकारी निगरानी रखेंगे. इसके लिए पुलिस अधिकारियों में विचार विमर्श किया जा रहा है. चंडीगढ़ के भी 50 से अधिक पुलिसकर्मी सादी वर्दी में विभिन्न स्थानों पर नजर रखे हुए हैं . दो और ड्रोन रोहतक पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं. राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया है. सजा का फैसला 17 जनवरी को आने की घोषणा की गई थी. पंचकूला की तरह रोहतक में भी बवाल न हो , इसको लेकर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से खासा अलर्ट है. जहां सुनारिया जेल के आसपास अलग से पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार रोहतक के अलावा भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, झज्जर, करनाल, कैथल के अलावा यूपी के कई स्थानों पर इस बार पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से हेलीकॉप्टर से भी नजर रखी जाएगी.
इसके लिए पुलिस ने अधिकारियों को पत्र भेजा है. डीएसपी ताहिर हुसैन ने फैसले के मद्देनजर सुनारिया जेल के आसपास पुलिस का निरीक्षण किया है. कोई भी पुलिसकर्मी नदारत नहीं मिला. उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा सीआईडी भी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.