बिग ब्रेकिंग : जींद उपचुनाव में जानिए दिग्विजय चौटाला को क्या मिला चुनाव निशान
जननायक जनता पार्टी ने जींद के इस उपचुनाव में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को चुनावी दंगल में उतार दिया है।
14 जनवरी 2019
Share
2743
नया हरियाणा
जींद में उपचुनाव को लेकर माहौल गर्मा गया है और सभी राजनीतिक दिग्गजों ने जींद के चुनाव को जीतने के लिए ताल ठोक दी है। जींद में इस बार उपचुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना है वहीं राजनीतिक दलों ने भी पूरा गहन मंथन कर उम्मीद्वारों को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी की तरफ से स्व. हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को चुनावी दंगल में उतारा गया है। यहां पर बीजेपी पहले कशमकस में थी लेकिन बाद में बीजेपी ने पूर्व विधायक रहे हरिचंद मिड्डा के बेटे को ही चुनावी मैदान में उतार दिया। कृष्ण मिड्ढा पूर्व इनेलो विधायक स्व. हरिचंद मिड्ढा के बेटे हैं और हाल ही मैं भाजपा में शामिल हुए थे। कांग्रेस की तरफ से लंबी भागदौड़ और बैठकों के दौर के बाद कैथल से मौजूदा विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा गया है। यहां पर कांग्रेस के अलग-अलग खेमों के नेता टिकट की जुगाड़ में लगे हुए थे और कांग्रेस में टिकट के चाहने वालों की लिस्ट लंबी थी जिसके बाद सर्वसम्मति से देर रात रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रत्याशी घोषित किया गया। रणदीप सिंह सुरजेवाला फिलहाल कैथल विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक हैं।
जननायक जनता पार्टी ने जींद के इस उपचुनाव में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को चुनावी दंगल में उतार दिया है। दिग्विजय चौटाला के नाम को लेकर पिछले दो दिनों से लंबी बैठकें हुई। आखिरकार नामांकन के आखिरी दौर में दिग्विजय चौटाला के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। इनेलो की तरफ से नगर परिषद के वाइस चेयरमैन उमेद रेढू को मैदान में उतारा गया है। इनेलो की तरफ से भी उम्मीद्वार को लेकर काफी मंथन किया गया जिसके बाद अब नामांकन के आखिरी दिन नाम का ऐलान किया गया है। इनेलो की तरफ से जुलाना से विधायक परविदर ढुल के बेटे सत्येंद ढुल को कवरिंग केंडीडैट के रुप से नामांकन दाखिल करवाया है। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की तरफ से समाजसेवी विनोद आश्री को मैदान में उतारा गया है। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने सबसे पहले ही अपने उम्मीद्वार के नाम का ऐलान कर दिया था। विनोद आश्री ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था
जींद उपचुनाव के लिए चुनाव निशान अलॉट कर दिए गए हैं। दिग्विजय चौटाला का चुनाव निशान कप-प्लेट होगा। दिग्विजय का चुनाव निशान कप प्लेट है ये जेजेपी के उम्मीदवार हैं।