निगम चुनाव में हार चुका विपक्ष जींद में सेमीफाइनल लड़ना चाहता है: कैप्टन अभिमन्यु
उन्होंने कहा कि जींद की जनता ने कमल खिलाने का फैसला कर लिया है.
14 जनवरी 2019
Share
650
नया हरियाणा
नारनौंद में वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि विपक्ष नेता जींद चुनाव को विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल कह रहे हैं जबकि इससे पहले वे नगर निगम चुनाव को भी सेमीफाइनल कह रहे थे. जो नगर निगम का सेमीफाइनल हार चुका हो वह भला दोबारा किस प्रकार सेमीफाइनल लड़ना चाहता है. लेकिन फिर भी हम उनका स्वागत करते हैं और चुनावी मुकाबले के लिए तैयार है. वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद की नई सब्जी मंडी में आयोजित अंत्योदय मेले के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज विपक्षी पार्टियों की यह हालत हो गई है कि एक को तो सिरसा में लाकर कुनबे का सदस्य ही चुनाव में उतारना पड़ा और दूसरी पार्टी को कैथल से वर्तमान विधायक को उम्मीदवार बनाकर चुनाव में उतारना पड़ रहा है. यानी उन्हें जींद में या तो उम्मीदवार नहीं मिला या उनकी टिकट कोई लेना नहीं चाहता. इससे यह बात तो साफ है कि जींद की जनता ने कमल खिलाने का फैसला कर लिया है. इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जींद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे. क्योंकि जींद की जनता यह जानती है कि इनेलो और कांग्रेस के शासनकाल में जींद के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जबकि वर्तमान सरकार के सवा चार साल के कार्यकाल में अब तक जींद में 1000 करोड रुपए के विकास का कार्य करवाया जा चुका है.