झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो दोनों भाई उसमें मेडल अवश्य लाएंगे : अभय चौटाला
उन्होंने कहा कि हरियाणा की नई राजधानी होगी जींद।
14 जनवरी 2019
Share
972
नया हरियाणा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो जींद में औद्योगिक रूप से विशेष आर्थिक जोन बनाया जाएगा. इससे जींद का औद्योगिक विकास तो होगा ही, साथ-ही-साथ रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. जहाँ तक हरियाणा की अलग राजधानी बनाने की बात है तो जींद को प्रदेश की नई राजधानी बनाया जाएगा. अभय सिंह चौटाला ने अपने दोनों भतीजों और बड़े भाई अजय चौटाला को झूठों का सरताज बताते हुए कहा कि यदि झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो दोनों भाई उसमें मेडल अवश्य लाएंगे. जेजेपी को केवल चार लोगों की पार्टी बताते हुए अभय सिंह ने कहा कि इन 4 लोगों को भी जींद में कोई नेता चुनाव में उतारने के लिए नहीं मिला तो यह खुद ही चुनाव में उतर आये. भाजपा उम्मीदवार डॉ कृष्ण मिड्डा 2 महीने पहले इनेलो से दल बदलकर भाजपा में आए हैं. ऐसे दलबदलू उम्मीदवारों को जनता मुंह तक नहीं लगाएगी. रही बात कांग्रेस की, तो कांग्रेस ने केवल अपनी गुटबाजी रोकने के लिए रणदीप सुरजेवाला को जींद में उतारा है.
इनेलो उम्मीदवार उमेद सिंह रेढू जींद के स्थाई हकदार हैं. वह यहाँ के लोगों की समस्याओं को न केवल समझते हैं बल्कि उन समस्याओं को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं.