जेजेपी की जीत से होगा जींद में नए युग का आगाज़: अजय चौटाला
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद उपचुनाव पर प्रदेश की नजर टिकी हुई है.
14 जनवरी 2019
Share
604
नया हरियाणा
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद उपचुनाव पर प्रदेश की नजर टिकी हुई है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे खिलाफ लगातार जो चक्रव्यूह रचे जा रहे हैं, हम इन चक्रव्यूहों को तोड़कर अपनी जीत अवश्य दर्ज करके रहेंगे और विरोधियों को करारा जवाब हमारी जीत ही देगी. उन्होंने कहा कि सफल रैली के बाद हम पहली जीत भी जींद में दर्ज करेंगे. जननायक जनता दल का जींद उपचुनाव के बाद अगला लक्ष्य लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतना है. जिसमें हरियाणा प्रदेश की जनता उनके साथ है और उनका जो हम पर विश्वास है उससे हमारी पार्टी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
जेजेपी पार्टी के संरक्षक अजय चौटाला ने कहा कि वह एक-दो दिन में जेल चले जाएंगे. उन्होंने प्रदेश की जनता से यह अपील की है कि वह जेजेपी और दिग्विजय को जीता कर प्रदेश में एक नए युग का आगाज करे.