जींद में बीजेपी को हराकर जेजेपी जीत दर्ज करेगी : दुष्यंत चौटाला
जींद चुनाव में उन्होंने कहा हमारी टक्कर बीजेपी से है।
13 जनवरी 2019
Share
775
नया हरियाणा
भिवानी, 13 जनवरी सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जींद विधानसभा के उपचुनाव पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की नजर है। सांसद ने कहा कि इस चुनाव में उनका मुकाबला सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी से है इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वो चुनाव को लेकर कड़ी मेहनत करें ताकि इस चुनाव में हमारी जीत रिकॉर्ड हो। आज विरोधी हर तरह का प्रचार चुनाव में करेंगे, हमारे खिलाफ बहुत से चक्रव्यहू रचे जाएंगे। हर चक्रव्यहू को तोड़ कर हमें जीत दर्ज करनी है। जींद में कामयाब रैली करने के बाद हम अपनी पहली जीत भी जींद में दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव जीतने के बाद जेजेपी का अगला टारगेट लोकसभा चुनाव जीतना और 2019 में प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनाएंगे। आज भाजपा, कांग्रेस से लोग तंग है जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी वायदों को जुमलेबाजी कह कर टाल दिया था। अब लोगों ने भाजपाईयों की हर बात और वायदे को जुमलेबाजी समझ कर उन पर यकीन करना छोड़ दिया है। कांग्रेस पहले ही अपने कार्यकाल के घोटालों, काले कारनामें, किसानों की जमीनों के अधिग्रहण और जनविरोधी सोच के कारण देश से सत्ता से दूर हो रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व ऐसे सपने दिखाए कि सत्ता में आने के बाद ये सपने ही बन कर रह गए, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ, नोटबंदी ने लोगों का रोजगार छीन लिया, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें को मोदी सरकार ने सर्वाच्च न्यायालय में एफिडेविट दे दिया कि सरकार इन्हें लागू नहीं करेगी।इस अवसर पैर रोहतक गेट मार्केट के दुकानदारों दवारा सांसद महोदय का स्वागत भी किया गया इस अवसर पर संजय विनोद कमलदीप देवेंदर वर्मा बिजेन्दर सिंह कमल विकास रमेश कार्तिक नरेश अजित ललित शंकर आहूजा आशु वाल्मीकि पवन फौजी हितेश वेद चावरिया उपस्थित रहे।