जींद उपचुनाव में अजीबोगरीब किसम का मामला सामने आया है। करनाल के जयसिंह पुरा गांव के प्रकाश ने 13 साल पहले शपथ ली थी कि वह जब तक ओम प्रकाश चौटाला फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन जाते तब तक वे दाढ़ी नहीं करवाएंगे और नंगे पैर रहेंगे।
अब जे जे पी बनने के बाद उन्होंने यही सफर दुष्यंत चौटाला के लिए ली है। 13 सालों से इनेलो के रंग में रंगी थी बाइक, अब जेजेपी के रंग में रंगी बाइक थाने पहुंची है। कागज पूरे ना होने का पुलिस ने हवाला दिया है। जबकि जेजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे रंजिश बताया है।
इनके चालान की लिस्ट भी लंबी है, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, रॉंग साइड, नंबर प्लेट, हैलमेट, पोल्यूशन। प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके पास कागकाज पूरे हैं, उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी वगैरा कागजात हैं, लेकिन फिर भी चुनावी रंजिश के चलते चालान काटे गए हैं। उन्होने बताया कि 11 जनवरी को उनके चालान काटे गए थे। जिसमें उनके आरसी, लाइसेंस, पोल्यूशन, गलत साइड समेत कई प्रकार के चालान काटे हैं।
जेजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ता सरकार की राजनीतिक रंजिश का शिकार हुए है।