समझिए किन सेवाओं पर आपको कितना चार्ज देना पड़ सकता है
8 जनवरी 2018
Share
874
नया हरियाणा
सरकारी और प्राइवेट बैंक कुछ नियम बदलने वाले हैं, जिससे आपका खर्च बढ़ सकता है. बैंक अपनी सर्विसेज पर फीस लेने वाला है. 20 जनवरी से बैंक उन सभी सेवाओं पर फीस वसूलेगी जो अब तक फ्री थीं.
किन सर्विसेज पर देनी होगी कितनी फीस?
नियम बदलने के बाद शाखाओं से पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेक बुक के लिए भी फीस चुकानी होगी. अगर आप अपना ब्रांच छोड़कर किसी दूसरे ब्रांच से कोई सर्विस ले रहे हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. हालांकि एटीएम या मशीन के जरिए पासबुक अपडेट करने या लेनदेन पर कोई पैसा नहीं लगेगा.
बैंक से लेने वाली सेवाओं पर जीएसटी भी काटा जाएगा. माना जा रहा है कि इस कदम से ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा.
क्या होंगे बदलाव?
सेल्फ चेक से ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं. इस पर 10 रुपए की फीस चुकानी होगी.
सेविंग अकाउंट में हर दिन मैक्सिमम 2 लाख रुपए का कैश जमा होगा
सेविंग अकाउंट में हर दिन सिर्फ 50,000 रुपए फ्री होगा. उसके बाद हर 1000 रुपए पर 2.50 रुपए फीस देनी होगी.
करंट अकाउंट, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट में 25,000 रुपए जमा कराना फ्री है. लेकिन इसके बाद की रकम पर फीस चुकानी पडे़गी. यह हर 1000 रुपए पर 2.50 रुपए होगी.
इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग के लिए 25 रुपए फीस देनी होगी.
पिन और पासवर्ड के लिए 10 रुपए देने होंगे