रणदीप सुरजेवाला को उतारना सबसे बड़ी मूर्खता है : मांगेराम गुप्ता
पूर्व मंत्री मागेराम ने अपनी कड़क प्रतिक्रिया दी है।
10 जनवरी 2019
Share
3809
नया हरियाणा
जींद में उपचुनाव को लेकर चुनावी माहौल अब अपने चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। करीब आधे घंटे तक मांगेराम गुप्ता के घर रणदीप सिंह सुरजेवाला की मुलाकात हुई। इस दौरान सुरजेवाला के साथ जींद के स्थानीय नेता भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि वो मांगेराम गुप्ता से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होने बताया कि मांगेराम गुप्ता ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है, लेकिन मांगेराम गुप्ता पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।
मांगेराम ने इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं कांग्रेस के दिए जख्म कैसे भूल सकता हूं। 10 साल हो गए कांग्रेस ने मुझे घर बैठा दिया। सभी दलों ने बाहरी और अयोग्य लोगों को टिकट दी हैं। रणदीप सुरजेवाला स्टैंडिंग एमएलए हैं, उन्हें टिकट देना कांग्रेस की मूर्खता है। रणदीप सुरजेवाला को उतारना सबसे बड़ी मूर्खता है। उन्होंने किसी भी व्यक्ति या दल का साथ देने से मना कर दिया है।