जींद उपचुनाव में जेजेपी से लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला
जींद उपचुनाव में जेजेपी ने अपना तुरुप का पत्ता चल दिया है.
10 जनवरी 2019
Share
1224
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव में कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला के मैदान उतरते ही राष्ट्रीय स्तर का तो पहले ही हो गया था. बीजेपी के प्रत्याशी हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा हैं. जननायक जनता पार्टी ने इनसो के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला पर मोहर लगाई है। जेजेपी ने अपना तुरूप का पत्ता चल दिया है। अब इनेलो के पास इससे बड़ा पत्ता तो कम से कम जींद उपचुनाव में नहीं है। ऐसे में मुकाबला अब त्रिकोणीय होता हुआ साफ दिख रहा है.