बीजेपी के बाद जेजेपी कर सकती है किस प्रत्याशी की घोषणा
जींद उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पूर्व विधाययक दिवंगत हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को चुनाव मैदान में उतार दिया है।
9 जनवरी 2019
Share
1401
नया हरियाणा
जींद उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पूर्व विधाययक दिवंगत हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को चुनाव मैदान में उतार दिया है। हालांकि दूसरे दलों में जो नाम चल रहे हैं, उनसे तुलना करने पर बीजेपी का प्रत्याशी काफी कमजोर नजर आ रहा है। जातिगत व शहरी व ग्रामीण मतदाताओं के समीकरणों को लेकर सभी पहलुओं के मद्देनज़र रणनीति बना रही है। सभी पार्टियाँ पार्टी टिकट को लेकर भाजपा ने तो किया सस्पेन्स दूर अब जजपा, कांग्रेस और इनेलो देखो किसे जींद के रणक्षेत्र में उतारती हैं।
अगर कांग्रेस जेपी के बेटे विकास सहारण पर दांव लगाती है तो कांग्रेस की दावेदारी इस सीट पर सबसे मजबूत हो जाएगी। दूसरी तरफ जेजेपी ने अगर दिग्विजय को मैदान में उतारा तो मुकाबला सीधे-सीधे विकास और दिग्विजय के बीच हो जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कृष्ण मिड्ढा पर लगाया दांव जींद उपचुनाव में उलटा पड़ सकता है। अगर इनेलो मांगेराम गुप्ता पर दांव लगाती है तो बीजेपी के वोटबैंक में ये सीधे सेंध होगी। ब्राह्मण और सैनी वोट बैंक पर राजकुमार सैनी ने पहले ही सेंध लगाई हुई है। दिग्विजय चौटाला के नाम पर मोहर नहीं लगी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि शाम चार बजे दुष्यंत चौटाला बैठक करेेंगे। बैठक में अजय चौटाला भी मौजूद रहेगे। दिग्विजय चौटाला और माँगे राम गुप्ता के नाम पर चर्चा होगी और देर शाम तक हो फैसला सकता है।