जींद उपचुनाव में ये हो सकते हैं सभी दलों के योद्धा
जींद उपचुनाव को लेकर सभी दलों के कार्यकर्ताओं के दिल की धड़कने बढ़ती जा रही हैं।
9 जनवरी 2019
Share
1667
नया हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 4 सालों में पिछली सरकारों की तुलना में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सुशासन विकास सामाजिक सामर्थ से समाज की दिशा ठीक करने का कार्य किया है। जिस पर प्रदेश के लोगों ने नगर निगम के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को भारी मतों से जीता कर मोहर लगाई है और यही जींद विधानसभा के उपचुनाव में 28 जनवरी को लोग दोहराएंगे और पहली बार जींद में निश्चित रूप से कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। वहां के उम्मीदवार के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं और शीघ्र ही कमेटी द्वारा इस के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस चुनाव में जीत के लिए उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वह अपने रिश्तेदारों व सगे संबंधियों से भी कहें कि वह भाजपा के उम्मीदवार को वोट दें।
जींद उपचुनाव को लेकर सभी दलों के कार्यकर्ताओं के दिल की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। चुनाव प्रत्याशी को लेकर किसी दल ने पत्ते नहीं खोले हैं, केवल राजकुमार सैनी की तरफ से विनोद आसरी प्रत्याशी घोषित हुए हैं। जींद उपचुनाव में ये हो सकते हैं सभी दलों के योद्धा-
जजपा - दिग्विजय चौटाला
कांग्रेस - जेपी का बेटा
बीजेपी - राजेश गोयल
लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी - विनोद आश्री
इनेलो-बसपा - अर्जुन चौटाला