मांगेराम गुप्ता के बाद बलकौर सिंह ने भी दिखाया जेजेपी को दिखाया ठेंगा।
8 जनवरी 2019
Share
7766
नया हरियाणा
मांगेराम गुप्ता के बाद बलकौर सिंह ने भी दिखाया जेजेपी को दिखाया ठेंगा। प्रकाश सिंह बादल ने अपने वीरभान मेहता की डियूटी लगाई कि बलकौर सिंह से बात कराए और बात होने के बाद मेहता और बलकौर दोनों चंडीगढ़ प्रकाश सिंह बादल के पास पहुंचे हैं। मांगेराम के बाद बलकौर ने भी नई पार्टी जेजेपी को दगा दे दी है। रविवार के दिन जेजेपी ने बड़े धमाके के साथ उनका पार्टी में आने पर स्वागत किया था।
अकाली और इनेलो में 2014 के चुनाव में दो सीटों पर समझौता हुआ था। एक कालावंली से इनेलो और अकाली गठबंधन के साथ बलकौर सिंह विधायक बनकर आए थे। कलांवाली के अकाली दल बादल के विधायक बलकौर सिंह ने जेजेपी जॉइन करने से किया मना। बोले अजय चौटाला फोन कर चाय पीने का कहकर आये थे, हाथ में जबरन पकड़ाया झंडा। मेरी आस्था आज भी अकाली दल बादल के साथ है।
गौरतलब है कि शिरोमणी अकाली दल पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शिअद के कालांवली से विधायक बलकौर सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ कर जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। आज जेल से पेरोल पर बाहर आए अजय चौटाला उनके निवास स्थान पर पहुंचे और बलकौर सिंह को जजपा पार्टी ज्वाइन करवाई। चौटाला ने विधायक को जजपा का झंडा भी भेंट किया।