शिरोमणी अकाली दल पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शिअद के कालांवली से विधायक बलकौर सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ कर जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। आज जेल से पेरोल पर बाहर आए अजय चौटाला उनके निवास स्थान पर पहुंचे और बलकौर सिंह को जजपा पार्टी ज्वाइन करवाई। चौटाला ने विधायक को जजपा का झंडा भी भेंट किया।
4 सितंबर 208 को हुआ जानलेवा हमला
गौरतलब है कि 4 सितंबर 2018 को गांव कालांवाली से वापिस लौट रहे कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह पर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में कालांवाली पुलिस ने विधायक के ब्यान पर हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। विधायक बलकौर सिंह ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वे अपने बेटे इकबाल सिंह के साथ गांव कालांवाली में किसी व्यक्ति के घर में गए थे कि रात्रि को करीब नौ बजे वापिस लोट रहे थे कि प्रजापत धर्मशाला के पास गांव के व्यक्ति इंद्र सिंह ने उनकी गाडी को रोक लिया और उनके साथ गाली गलौच करने लगा। गाली गलौच करने के बाद वह हाथपाई करने लगा तो उनके बेटे इकबाल सिंह ने बचाव किया तो उसने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में इकबाल सिंह के सिर पर गहरी चोट लगी है। हमला करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से फरार हो गया। घटना के बाद काफी संख्या में विधायक के समर्थक एकत्रित हो गए और घटना को लेकर रोष जताया। बलकौर सिंह ने बताया कि चुनाव की पुरानी रंजिश के कारण वह उस पर हमला कर रहा है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी नर सिंह व थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हमले में घायल हुए इकबाल सिंह को ओढां के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। विधायक के साथ हुए इस हादसे को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने कडी निदां की है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि विधायक बलकौर सिंह की शिकायत पर हमलावर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पूर्व भी हमलावार इंद्र सिंह ने कुछ माह पूर्व भी विधायक के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी थी और विधायक के घर की दीवार कुदकर हमला करने का प्रयास किया था तब उसे काबू कर लिया था। उक्त दोनों मामलों में उसके खिलाफ थाना में केस दर्ज है।