जींद उपचुनाव में मास्टर गोगल समेत 11 ने की बीजेपी में टिकट की दावेदारी
ओपी धनखड़ ने कहा कि सभी दावेदारों से बात कर हाईकमान को फीडबैक दी जाएगी।
5 जनवरी 2019
Share
1869
नया हरियाणा
जींद बीजेपी कार्यालय में बारी -बारी सभी दावेदारों से पर्यवेक्षक ओपी धनखड़ व सुधा यादव मिले। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि 11 संभावित उम्मीदवारों ने टिकट को लेकर अपनी दावेदारी दिखाई है। सभी दावेदारों से बात कर हाईकमान को फीडबैक दी जाएगी। इन 11 नेताओं ने दावेदारी पेश की। जिनमें गोगल मास्टर के वर्करों में सबसे जोश नजर आ रहा था और उनके नाम के नारों से गूंज रहा था।
मास्टर गोगल
बलकार डाहौला
टेक चंद कंडेला
सुरेंदर बरवाला
राजेश गोयल
जवाहर सैनी
कृष्ण मिड्डा
ओमप्रकाश पहल
रामफल शर्मा
लीलाधर मित्तल
सज्जन गर्ग
मांगेराम गुप्ता के बीजेपी में दावेदारी पर कहा कि आज कोई दावेदारी मांगेराम गुप्ता ने पेश नहीं की। प्रदेश प्रभारी अनिल जैन से मांगे राम गुप्ता की नहीं हुई कोई मुलाकात।
अनिल जैन जी ने चुनाव समिति की बैठक में स्पष्ट किया। ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी के कार्यर्ताओं के सम्पर्क में है मांगेराम गुप्ता। जल्द ही पार्टी उम्मीदवार घोषित करेगी।
मास्टर गोगल स्थानीय अखबारों में भी काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं। उनकी तरफ से टिकट की दावेदारी लगातार बढ़ती जा रही है।