सांसद दुष्यंत चौटाला की हरी फॉर्च्यूनर गाड़ी को किया तहस-नहस
दुष्यंत चौटाला ने जिसमें हिसार सांसद का चुनाव भी जीता था
4 जनवरी 2019
Share
8634
नया हरियाणा
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के पास इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देसवाल पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के सुशील हूड्डा व इसके साथियों ने हमला किया। जिसमें प्रदीप देसवाल के सिर में रॉड से वार किया व अलग -अलग जगह चोटे मारी। उनकों ट्रामा सेंटर एडमिट किया। जहां हालात सामान्य है। प्रदीप के भाई अनिल का कहना है कि हमलावर मेरा लाइसेंसी असलाह व लाइसेंस भी छीन कर ले गए। जिनकी संख्या 30/35 थी, हमलावरों ने प्रदीप देशवाल की गाड़ी को भी तहस-नहस कर दिया।
दरअसल प्रदीप को यह गाड़ी हिसार के सांसद व जेजेपी पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने दी थी। प्रदीप देशवाल ने फेसबुक स्टेट्स के माध्यम से बताया था कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने मुझ को अपनी हरी फॉर्च्यूनर गाड़ी दी। कहा आप छात्रों के बीच मेहनत करो और कोई भी समस्या हो तो मुझे बताओ।
प्रदीप देशवाल को दुष्यंत चौटाला के द्वारा उनकी पसंदीदा गाड़ी (जिसमें उन्होंने हिसार सांसद का चुनाव भी जीता था) उपहार स्वरूप दी गई थी। ताकि प्रदेश भर में प्रदीप देशवाल इनसो के लिए काम कर सके और छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्ष कर सके।