जानिए कौन से 2 IAS और 8 HCS विभागीय पेपर में हुए फेल, दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी
विभागीय पेपर पास न कर पाने से विभागीय शक्तियों से दूर रहेंगे.
3 जनवरी 2019
Share
1096
नया हरियाणा
हरियाणा सरकार के कार्मिक विभाग की सेंट्रल कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन ने आईएएस और एचसीएस अफसरों की विभागीय परीक्षा का परिणाम सार्वजनिक कर दिया है. दो आईएएस और 8 एचसीएस अधिकारी 11 पेपर पास नहीं कर पाए हैं. पेपर पास करने पर मिलने वाली शक्तियाँ अब इन्हें नहीं मिलेगी जिसके लिए इन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी और उसे पास करना होगा.
सेंट्रल कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन 17-21 सितंबर, 2018 तक आईएएस और एचसीएस अफसरों की विभागीय परीक्षा ली थी. इसमें ग्रुप ए-वन में क्रिमिनल लॉ, ग्रुप ए-टू सिविल लॉ, ग्रुप बी में रेवेन्यू लॉ, ग्रुप सी में सी-वन फाइनेंशियल रूल्स और ग्रुप टू में लोकल फंड के अलावा ग्रुप डी में हिंदी की परीक्षा हुई थी. इसमें से दो आईएएस और 7 एचसीएस अधिकारी लोकल फंड के पेपर में फेल हो गए हैं. पेपर पास करने पर अफसरों को वित्तीय मामलों की शक्तियां मिली थी. 2016 बैच के एचसीएस सोनू राम, एचसीएस फाइनेंशियल रूल्स का पेपर पास नहीं कर पाए हैं.
परीक्षा नहीं पास कर पाए अफसर-
● 2017 बैच के आईएएस स्वप्निल रविंद्र पाटिल, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग, हिसार
● 2017 बैच के आईएएस साहिल गुप्ता, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग, करनाल
● 2016 बैच के एचसीएस डॉ इंद्रजीत, संयुक्त सीईओ हरियाणा निर्वाचन आयोग
● 2016 बैच की एचसीएस सुमन भांखर, सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए, पानीपत
● 2016 बैच के एचसीएस अनिल नागर, जीएम हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़
● 2016 बैच के एचसीएस शंभू , संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोनीपत
● 2016 बैच के एचसीएस संयम गर्ग, सिटी मजिस्ट्रेट, कुरुक्षेत्र
● 2016 बैच के एचसीएस संजय कुमार, एसडीएम गूहला
● 2016 बैच के एचसीएस रविंदर कुमार, सीईओ जिला परिषद व डीआरडीए, भिवानी