हरियाणा विधानसभा अखाड़ा बनकर रहा गई है : नैना चौटाला
नैना चौटाला ने कहा कि विधानसभा में नहीं सुनी जाती किसी की बात, भाजपा के अपने ही विधयाकों नहीं बोलने देते।
2 जनवरी 2019
Share
1136
नया हरियाणा
13 सूत्री मांगों को लेकर किसानों का धरना व भूखहड़ताल 9 वें भी लगातार जारी है, डबवाली एसडीएम कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले धरने व भूखहड़ताल पर बैठे किसानों को लगातार राजनीतिक पार्टियों द्वारा समर्थन देने का सिलसिला जारी है। जहां जननायक जनता पार्टी से नेता डबवाली विधायक नैना सिंह चौटाला ने धरने स्थल पर किसानों को समर्थन दिया और मौजूदा बीजेपी सरकार पर जम कर भड़ास निकाली। वहीं उन्होंने धरने स्थल पर रोजाना खुद महिलाओं के साथ बैठकर किसानों को आवाज को सरकार तक पहुंचाने का वायदा किया।
वहीं नैना सिंह चौटाला ने कहा कि मैंने डबवाली के किसानों की मांगो को विधायक के नाते विधानसभा में उठाया था लेकिन वहां किसी की सुनवाई नही होती सिवाए लड़ाई और लांछन के बिना कुछ नही बचा उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा अब विधानसभा न रहकर अखाड़ा बन चुकी है जहां विपक्ष तो क्या उनके अपने विधायकों की भी नही सुनी जाती
किसानों से वायदा करते हुए नैना सिंह ने कहा हर रोज वह खुद धरने पर बैठकर साथ देगी और उनकी पार्टी जेजेपी के कार्यकर्ताओं का इकठ्ठ भी किसानों के धरने में शामिल होकर सरकार को झुकने पर मजबूर करेगा।