48 साल में 31 और मनोहर सरकार के 4 साल में 29 लड़कियों के कॉलेज खोले गए : रामबिलास शर्मा
शर्मा ने बताया कि सरकार राज्य में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है.
1 जनवरी 2019
Share
754
नया हरियाणा
शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि पिछले 4 सालों में प्रदेश में जहां लड़कियों के 29 कॉलेज खोले गए हैं. वहीं पूर्व की सरकारों के 48 वर्ष के शासनकाल में मात्र 31 कॉलेज खोले थे. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भी राज्य सरकार उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है. राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाए हैं. तकनीकी शिक्षा के विस्तार के लिए नए तकनीकी संस्थान व आईटीआई खोले हैं. शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के लिए जरूरतमंदों के अनुरूप पाठ्यक्रम में बदलाव किया है. वर्ष 2019 में लड़कियों के 9 नए कॉलेज खोलने की रूपरेखा तो तैयार भी कर ली गई है.
शर्मा ने बताया कि सरकार राज्य में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है.