किसानों ने सरकार व गन्ना मिल मालिक के खिलाफ प्रदर्शन कर की नारेबाजी
किसानों ने कहा कि कहा की जब तक गन्ने की बकाया 11 करोड़ की पेमेंट नहीं मिलेगी तब तक धरना जारी रहेगा।
1 जनवरी 2019
Share
488
नया हरियाणा
सिचाई विभाग के इंद्री विश्राम गृह में गन्ना संघर्ष समिति द्वारा भादसों शुगर मिल में गन्ने की बकाया करीब 11 करोड रुपए की राशि को पाने के लिए दिया जा रहा धरना आज बारहवें दिन भी जारी रहा. किसानों का धरना. किसानों ने सरकार व मिल मालिक के खिलाफ प्रदर्शन कर की नारेबाजी। किसानों ने सरकार को चेतवानी दी की यदि सरकार व मिल मालिक ने किसानों के गन्ने की पेमेंट नहीं दी तो किसान उग्र रूप धारण करने पर मजबूर हो जायेगा। आपको बता दें कि इसी विश्राम गृह में मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने अपना कार्यालय बना रखा है| जिस दिन से किसानों का धरना शुरू हुआ था उस दिन से लेकर आज तक मंत्री महोदय यहाँ पर नहीं आये|
गन्ना संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामपाल चाल ने कहा कि भाजपा शुगर मिल ने किसानों के गन्ने का करीब 11 करोड का बकाया भुगतान करना है. लेकिन उसके द्वारा किसानों का भुगतान न करने के कारण किसानों को धरने पर बैठने पर विवश होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ना तो मिल मालिक और ना ही सरकार किसानों की बात सुन रही है. जिसकी वजह से किसान काफी परेशान है। इस विधानसभा सत्र में भी किसानों के इस मुद्दों को उठाया गया था। सरकार की तरफ से बयान आया था कि जल्दी ही किसानों को उनकी पेमेंट दे दी जाएगी।