मुख्यमंत्री के खिलाफ फेक खबर फैलाने वालों के खिलाफ होगा केस दर्ज
सोशल मीडिया पर वायरल खबर फैलानों वालों के खिलाफ होगी कड़ी कारवाई.
28 दिसंबर 2018
Share
1555
नया हरियाणा
फेसबुक पर वायरल हो रही सीएम मनोहर लाल की एक खबर को बीजेपी आईटी सेल ने फैक न्यूज बताते हुए गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी है....बीजेपी आईटी सेल का आरोप है कि सोसलसाइट पर इस फैक न्यूज को फैलाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की छवि को खराब किया जा रहा है.
दरअसल सोसलसाइट पर सीएम मनोहर लाल के उस बयान को वायरल किया जा रहा है. जिसमें कहा गया है कि वो सिर्फ एक बरादरी के मुख्यमंत्री है. भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के सदस्यों का आरोप है कि ये बेबूनियाद खबर है. और इस खबर को अखबार नूमा कटिंग बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल किया गया है. जो पूरी तरह से फर्जी है. उनका आरोप है कि इस बारे में आईटी सेल की तरफ से एक शिकायत दी गई है. जिसमें साफ तौर पर उस व्यक्ति का भी नाम दिया गया है. जिसकी फेसबुक से ये फैक न्यूज वायरल हुई है.
बीजेपी पार्टी की आईटी सेल के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत दी और इस पूरे मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में भी एक शिकायत दी है. जिसमें अनुरोध किया गया है कि इस वायरल फैक न्यूज के पीछे राजनीतिक संडयंत्र है जिसमें मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने की कोसिस की जा रही है. इसी आधार पर इस वायरल खबर में ये भी साफ हुआ है कि जिस व्यक्ति की सोसल साइट से ये वायरल हुआ है उसका भी नाम से शिकायत दी गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच का पूरा आश्वासन दिया है.