पार्टी विधायकों को पूर्व विधायक बनते देर नहीं लगेगी
28 दिसंबर 2018
Share
2237
नया हरियाणा
इनेलो से अलग हुई जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में आस्था रखने वाले विधायकों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए अभय सिंह ने कहा कि इनेलो के कुछ विधायक अनुशासनहीनता कर रहे हैं. ऐसे विधायक विधानसभा में लिखकर दें तो उसी दिन उनके नाम के पीछे पूर्व विधायक लग जाएगा. पार्टी विधायकों को मैं जैसा कहूंगा, वैसा ही करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने वाले पार्टी विधायक पूर्व विधायक बन कर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि एकदिन के विधानसभा सत्र में विधायक अपनी समस्याएं नहीं रख पाएंगे. इसलिए वह सत्र का समय बढ़ाने की मांग करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो इनेलो बड़ा फैसला ले सकती है. इसके लिए वीरवार की रात चंडीगढ़ में विधायकों के साथ बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे. नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला व बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती दादरी में इनेलो-बसपा की संयुक्त रूप से जन अधिकार यात्रा लेकर पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष ने जेजेपी पार्टी को बच्चों की पार्टी बताया था. जिस पर दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह जिसे बच्चों की पार्टी बता रहे हैं, यही बच्चों की पार्टी हरियाणा में परिवर्तन लाएगी. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में जेजेपी जनता के दिलों में अपनी पहचान बना चुकी है. अब वह दिन दूर नहीं है, जब उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने वाले खुद अपने फैसले पर पछताएंगे. साल 2019 में हरियाणा में जेजीपी की सरकार बनेगी. अभय चौटाला ने स्पष्ट किया कि इनेलो चौ. देवीलाल का बनाया हुआ संगठन है. कुछ लोग मिलकर इसे कमजोर करने की कोशिश में है जिसे मैं कामयाब नहीं होने दूंगा.