भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर में टांग खिंचाई हुई तेज
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अशोक तंवर को बदलवाने का झंडा बुलंद कर लिया है.
27 दिसंबर 2018
Share
1175
नया हरियाणा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के बीच अनबन लगातार बढ़ती ही जा रही है. पूर्व सीएम हुड्डा के तेवर अशोक तंवर को लेकर तल्ख बने हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष की गुटबाजी का ही नतीजा है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अशोक तंवर को बदलवाने का झंडा बुलंद कर लिया है.
हुड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर राहुल गांधी को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर तंवर को निशाने पर लिया है. जिला और ब्लॉक स्तर पर अभी भी कोई इकाई गठित नहीं की गई है. इसीलिए हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रस्ताव भेजा है कि वह अशोक तंवर को शीघ्र ही बदले. हुड्डा ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि हरियाणा में पार्टी पूरी तरह से मजबूत है और कांग्रेस को प्रदेश में किसी से भी गठबंधन करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना सकती है लेकिन इसके लिए प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन को बदलने की जरूरत है. भाजपा विधायकों द्वारा सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप पर हुड्डा ने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास' का नारा देने वाली भाजपा सरकार की पोल उनके खुद के विधायक खोल रहे हैं.