जेजेपी बच्चों की पार्टी है और बच्चों से पार्टी नहीं चला करती : अभय सिंह चौटाला
जेजेपी और इनेलो के बीच लगातार बयानबाजी बढ़ती जा रही हैं.
27 दिसंबर 2018
Share
1204
नया हरियाणा
इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी बच्चों की पार्टी है और बच्चों से पार्टी नहीं चला करती हैं. इसलिए जींद के उपचुनाव में बच्चों की पार्टी का वजूद पूरी तरह खत्म हो जाएगा. क्योंकि लोग उस पार्टी को उपचुनाव में पूरी तरह तसल्ली कर देंगे जो आगे चलने लायक ही नहीं रहेगी.
दुष्यंत चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जेजेपी पार्टी का गठन किया है। जिसका अभी चुनाव चिह्न आना रहता है। पार्टी ने अपने झंडे तो सावर्जनिक किया है. इनेलो और जेजेपी के बीच बयानबाजी लगातार बढ़ती जा रही है। ये बयानबाजियां चुनाव आते-आते हिंसक वारदातों में तब्दील हो सकती हैं। ऐसा राजनीतिक हलकों में अनुमान लगाया जा रहा है, कहा जा रहा है कि हरियाणा की राजनीति में इनेलो के वर्कर सबसे ज्यादा आक्रामक वर्कर माने जाते हैं और जेजेपी व इनेलो के वर्कर एक ही प्रकृति के होने के कारण इनके बीच का मनमुटाव चुनाव में हिंसा में बदल सकता है. दिग्विजय चौटाला जेजेपी के आक्रामक नेता हैं और उनके वर्कर उन्हीं की तरह आक्रामक तेवर के साथ बातचीत करते हैं. कहीं ये आक्रामकता चुनाव में हिंसा का रूप न ले ले, यही डर बना हुआ है.