आरोप लगाने वाले विधायकों से मेरा कोई लेना देना नहीं है : रणधीर कापड़ीवास
अहरीवाल की राजनीति में विरोध के स्वर चुनाव के नजदीक आते ही शुरू हो जाते हैं।
25 दिसंबर 2018
Share
898
नया हरियाणा
मुख्यमंत्री पर अनदेखी का आरोप लगाने वाले विधायकों के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापडीवास ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। फिर भी अगर कोई ऐसा आरोप लगा रहा है तो यह उनका निजी मामला हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष से नहीं बंधा हूं। मैं सिर्फ पार्टी के लिए काम कर रहा हूं और पार्टी का ही रहूंगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोर्चा खोलने वालों में कापडीवास भी थे। इस बार उन्होंने विरोध करने वाले विधायकों से दूरी बना ली है। सरकार की घोषणाओं के सिरे नहीं चढ़ पाने को लेकर जिला के दो विधायकों की नाराजगी एक बार फिर सामने आई। रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास कोसली विधायक बिक्रम यादव ने कहा कि काम नहीं हो पाने के कारण उनमें नाराजगी है। जैसे ही योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा, उन्हें सरकार से कोई शिकायत नहीं रहेगी।
विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने साफ किया कि यदि योजनाएं अधर में लटकी रही तो उनका विरोध जारी रहेगा। इसके लिए सरकार को अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है, इस कारण लाखों लोगों के प्रति तथा क्षेत्र के विकास के प्रति वे उत्तरदायी हैं। वित्त मंत्री ने भी माना है कि विधायकों की नाराजगी जायज है। अटके कार्यों को पूरा कराने का भरोसा भी दिलाया गया है।