आज कुलदीप मुलतानी ने जननायक जनता पार्टी की बैठक जननायक जनता पार्टी के युवा नेता सुनील राणा के कार्यालय पर बुलाई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप मुलतानी व जयभगवान डीडी शर्मा ने की। बैठक में मुख्यरुप से जननायक जनता सेवा दल के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी चैधरी मायाराम चन्द्रभानपुरा मौजूद रहे। सभी कार्यकत्ताओं ने चैधरी मायाराम को प्रदेश प्रभारी बनने पर फूलमाला पहनाकर स्वाागत किया और लडडू बांटकर खुशाी जाहिर की। कुलदीप मुलतानी, डीडी शर्मा व बैठक में मौजूद सभी कार्यकत्ताओ ने चैधरी मायाराम चन्द्रभानपुरा को प्रदेश प्रभारी बनाने पर डाॅ अजय सिंह चैटाला, युवा संासद दुष्यंत चैटाला व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चैटाला का आभार जताया। चैधरी मायाराम 1977 से राजनिति में सक्रिय है और इससे पहले पूर्व में वह इनेलो के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व अन्य पदों पर भी रह चुके है।
कुलदीप मुलतानी ने कहा कि जननायक सेवा दल, जननायक जनता पार्टी का संगठन है जिसका उद्देश्य ताउ देवीलाल के विचारों और सिद्धांतों पर चलकर प्रदेश की जनता के लिए आवाज उठाना है। इनेलो के प्रदेशध्यक्ष के हल्के से चैधरी मायाराम को जननायक सेवा दल का प्रदेश प्रभारी बनाने का मतलब साफ है कि उन्हे कुरुक्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले बडे नेता के रुप में पहचाना जा चुका है।
जयभगवान डीडी शर्मा ने चै. मायाराम को जननायक सेवा दल का प्रदेश प्रभारी बनने पर बधाई दी ओर कहा कि संगठन को चैं. मायाराम के नेतृत्व में और अधिक मजबूती मिलेगी। डीडी शर्मा ने सभी कार्यकत्ताओ को दिनांक 22 दिसम्बर को हल्का थानेसर में आयोजित युवा चैपाल के कार्यक्रम का भी न्यौता दिया।
नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी चैधरी मायाराम ने सभी कार्यकत्ताओ का मान-सम्मान करने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी डाॅ अजय सिंह चैटाला, युवा संासद दुष्यंत चैटाला व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चैटाला ने उन्हें सौंपी है वह उसे निष्ठा और लगन के साथ निभाने का कार्य करेंगें। मायाराम ने कहा कि उनका सबसे बडा उद्देश्य प्रदेश की जनता को पार्टी की नितियो से अवगत करा कर प्रदेश की जनता को संगठन से जोडना है। मायाराम ने कहा कि जल्द ही जिला स्तर की कार्यकारणियां घोषित की जाऐगी। जिसमें सगठन को समय देने वाले व सगठन को मजबूती प्रदान करने वाले मेहनती कार्यकत्तओ को मान-सम्ममान दिया जाऐगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बंताराम वाल्मििकि, जोगध्यान, कुलदीप जखवाला, सुबे सिंह त्यौडी, हरविन्द्र संधू, जगबीर मोहडी, जसविन्द्र खैरा, अजीत सिंह शेर, दिलबाग गुराया, बबलू काजल, नरेन्द्र घराडसी, राजेश पायलेट, धीरज नैन, गौपाल गौड, योगेश शर्मा, पदम धीमान, राजेश त्यौडा, रिंकू, अजैब सिंह, संदीप, कृष्ण चीबा, काका बीड अमीन, चन्द्र प्रकाश, रमेश किरमिच, रणवीर, धर्मपाल, फतेह सिंह, विशाल मौदगिल, निर्मल, पिंडा किरमिच हनी ,दीपु
मौजूद रहे।