अभय चौटाला ने ईवीएम को जीत की बधाई देते हुए कहा यदि चुनाव मतपत्रों से होता तो सब जगह इनेलो ही जीतती
नगर निगम के चुनावों में 5 मेयर पदों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
21 दिसंबर 2018
Share
524
नया हरियाणा
प्रतिपक्ष नेता अभय सिंह चौटाला ने नगर निगम में भाजपा की जीत के लिए भाजपा को बधाई न देकर ईवीएम को जीत की बधाई दी है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पांचों नगर निगम में भाजपा की जीत का दावा, ये इशारा था कि उन्होंने चुनाव पूर्व ही ईवीएम सेट कर ली है. यदि चुनाव मतपत्रों से होता तो सब जगह इनेलो ही जीतती. चुनाव में इनेलो के प्रदर्शन को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि इस चुनाव से यह साबित हो गया है कि इनेलो केवल गांव की नहीं, शहरों की भी पार्टी है.
अभय चौटाला ने कहा कि एसवाईएल नहर के लिए इनेलो बड़ा आंदोलन करने जा रही हैं. आंदोलन की तैयारी के लिए जन अधिकार यात्रा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में होने के बावजूद भी पंजाब इस नहर को बनने ही नहीं देना चाहता. केंद्र सरकार बनाना नहीं चाहती, तो स्वयं हरियाणा सरकार इसके लिए प्रयास तक नहीं कर रही. ऐसे में इनेलो आंदोलन के जरिए सरकार की बंद आंख खोलने की कोशिश करेगी.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने सब जगह अपनी सरकारें होने के बावजूद भी हरियाणा के साथ भेदभाव किया है. जिसमें नहरी पानी का 65 फ़ीसदी हिस्सा पंजाब और सिर्फ 35 फ़ीसदी हरियाणा को दिया.